बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का भय दिखा फल व्यवसायी को लूटा

 

चकिया(चौथी वाणी)। बेखौफ अपराधियों ने शहर के मधुबन रोड स्थित अजय कुमार फ्रूट कंपनी एवं कमीशन एजेंट नामक प्रतिष्ठान के मालिक को चार की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने बंधक बना हथियार का भय दिखा एक लाख अस्सी हजार नगद समेत दो सेट रीयल मी कम्पनी का एंड्रायड मोबाइल तथा खरीदी गयी नई बाइक लूट कर फरार हो गए। लूट के शिकार फ्रूट दुकानदार थाना क्षेत्र के गांव शीतलपुर निवासी अजय कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। साथ ही लुट के शिकार फल विक्रेता ने बताया कि अकेले प्रतिष्ठान के अंदर सोया हुआ था। बीती देर रात्रि चार की संख्या में आयें नकाबपोश अपराधी बांस के फट्टे से बना प्रवेश द्वार को तोड़ कर प्रवेश किया तथा प्रवेश करते अपराधियों ने आवाज देकर जगाया जैसे ही मैं जगा की एक ने मेरे सामने पिस्टल लहराने लगा जबकि दो ने चाकू निकालकर बार-बार जान से मारने की धमकी देते हुए ड्रॉल की चाभी की मांग की। इसी क्रम में जैकेट के पैकेट में रखा नगद 20 हजार व दो रीयल मी कम्पनी का सीम लगा हुआ एंड्रॉयड मोबाइल लूट लिया इसी दरमियान बगल के कुर्सी पर रखा ड्राल की चाभी पर अपराधियों की नजर पड़ी वह चाभी लेकर एक ड्राल को खोला जबकि दूसरा ड्रॉल नहीं खुलने के क्रम में तोड कर बिक्री तथा बकाया वसुली का रखा एक लाख साठ हजार रुपया लूट लिया तथा जाते समय नकाबपोश अपराधियों ने बेड पर रखा गमछा व शर्ट से मेरा मुंह व हाथ पिठ की ओर घुमा कर बांध दिया एवं खड़ी बाइक को लेकर शहर की ओर भाग खड़ा हुआ। अपराधियों के भागने के बाद किसी तरह बाहर निकला तो आवाज देने पर अगल-बगल के लोग जुटे तो मेरा बंधा मुहं हाथ खोला। इस बाबत थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, मामले की तफ्तीश जारी है। मामले में संलिप्त अपराधीयों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment