बेतिया और बगहा पुलिस जिला में साइबर थाना खुलने की संभावना बढ़ गई है,इसके लिए दोनों पुलिस जिला के एसपी ने चंपारण क्षेत्र के डीआईजी,जयंत कांत को प्रस्ताव भेजा है।
ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामले को देखते हुए जिले के बागहा और बेतिया में साइबर थाना खोले जाने की तैयारी शुरू हो गई है। ऑनलाइन धोखाधड़ी,डिजिटली पैसों की हेर फेर,सोशल मीडिया ब्लैकमेलिंग जैसे घटनाओं पर अंकुश लगाने और साइबर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए बेतिया,बगहा के दोनों एस पी ने साइबर पुलिस थाना खोलने की आवश्यकता पर बल दिया है,उन्होंने चंपारण रेंज के डीआईजी जयंत कांत को इस संबंध में प्रस्ताव भी भेजा है। बेतिया,बगहा में साइबर घटनाओं में निरंतर वृद्धि हो रही है,इस पर अंकुश लगाने के लिए साइबर पुलिस थाना खोलने की जरूरत है।बेतिया और बगहा एस पी ने प्रस्तावित साइबर थाना के लिए एक पुलिस इंस्पेक्टर,तीन पुलिस सब इंस्पेक्टर,और दो सिपाही की तैनाती करने का भी प्रस्ताव भेजा है। एस पी ने भेजे गए प्रस्ताव में इस बात का भी उल्लेख किया है कि पिछले 5 सालों में साइबर अपराध की संख्या में काफी वृद्धि हुई है,इस घटना पर अंकुश लगाने के लिए साइबर थाना का सृजन करना आवश्यक हो गया है,इधर दोनों एसपी के प्रस्ताव पर अपना मंतव्य,चंपारण रेंज के डीआईजी ने भी प्रमंडलीय आयुक्त को भेज दिया है, ताकि इसकी मंजूरी मिल सके। भेजे गए प्रस्ताव में दोनों एसपी ने कहा है कि वर्ष 2018 में बेतिया में 8 व बगहा में साइबर क्राइम की दो घटनाएं हुई थी, जबकि 2022 में इसी श्रेणी के अपराध की बेतिया में 31,बगहा में 14 घटनाएं हुई हैं,अर्थात 4 वर्षों में साइबर अपराध की घटनाओं में 7 गुना वृद्धि हो गई है,ऐसे में इस पर अंकुश लगाने के लिए साइबर थाना खोलना नितांत आवश्यक है।