अमित शाह के बाद JP नड्डा से मिले जीतन राम मांझी, बोले- हमारी निष्ठा BJP के साथ, NDA को करेंगे मजबूत

पटना।23 जून को बिहार में बीजेपी विरोधी दलों की बैठक होने वाली है. बिहार की राजधानी पटना में केंद्र की सत्ता से बीजेपी को बेदखल करने के लिए 17 पार्टियां एक साथ एक मंच पर आ रही है. इधर बीजेपी ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में सेंधमारी की है और जीतनराम मांझी को अपने पाले में कर लिया. बुधवार को जीतनराम मांझी ने बीजेपी नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. शाह से मुलाकात के बाद मांझी ने NDA के साथ जाने का ऐलान किया है.

इसके बाद जीतमराम मांझी गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यश्र जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे. इस दौरान उनके बेटे और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष संतोष सुमन भी साथ थे.जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद संतोष सुमन ने कहा कि वह पूरी निष्ठा से बीजेपी के साथ रहेंगे और एनडीए को मजबूत करने के लिए काम करेंगे. संतोष सुमन ने कहा कि वह केंद्र और बिहार की राजनीति में एनडीए के साथ है. बिहार में एनडीए पहले से मजबूत हैं, इसे और मजबूत करेंगे. संतोष सुमन ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बनेंगे. देश उनके मजबूत हाथों में सुरक्षित है. इससे पहले बुधवार को अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतनराम मांझी ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी HAM NDA के साथ है.

 

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment