केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को बिहार के लखीसराय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे

पटना.भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह आज बिहार में लखीसराय में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। राज्य भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बताया कि आज दोपहर बाद मुंगेर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत लखीसराय में हुंकार रैली को संबोधित करेंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के विरुद्ध 15 राजनीतिक दलों के हाल में हुई संयुक्त बैठक के बाद  शाह की यह पहली जनसभा है। वे बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

शाह अशोक धाम भगवान शंकर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। वे भारतीय जनता पार्टी के एक महीने के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत जाने माने मंदिरों के प्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे। शाह की यात्रा को देखते हुए लखीसराय जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment