पटना.बिहार से होकर गुजरने वाली नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में बारिश होने से प्रदेश की अधिकतर नदियां उफान पर हैं। नेपाल में भी पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश हुई है। नेपाल से निकलने वाली नदियों गंडक, बागमती, कोसी, महानंदा, बूढ़ी गंडक का जलस्तर बढ़ने से पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज जिले के निचले इलाकों में बाढ के पानी का फैलाव हुआ है।केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा, पुनपुन और सोन नदी के जलस्तर में भी बढोतरी हुई है, पटना और मुंगेर में गंगा नदी का जलस्तर काफी अधिक मापा गया।
मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में मानसून के सक्रिय होने से अच्छी बारिश हो रही है। पश्चिमी चंपारण और नवादा जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गयी है। बिहार मौसम सेवा केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और पश्चिमी चंपारण जिले में भारी बारिश की आशंका है।