नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयन्ती पर श्रद्धांजलि दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा कि महान राष्ट्रवादी विचारक और शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को नमन है। उन्होंने अपना जीवन एक मजबूत राष्ट्र बनाने में समर्पित कर दिया। मुखर्जी के आदर्श और सिद्धांत देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करती रहेगी।
गृहमंत्री अमित शाह ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। शाह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अपने जीवन से प्रेरित किया है कि राष्ट्रहित से बढ़कर और कुछ नहीं है। हम देश की एकता और अखंडता में डॉ. मुखर्जी के महान योगदान के ऋणी रहेंगे।स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मन्सुख माण्डविया, शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और वाणिज्य और उद्योगमंत्री पीयूष गोयल समेत विभिन्न केन्द्रीय मंत्रियों ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी।