जम्मू-कश्मीर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 12 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है जबकि 14 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ हुई. ये घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई. हादसा अहले सुबह करीब 2.45 बजे हुई.
अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ उस समय हुई जब नए साल की शुरुआत के मौके पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वैष्णो देवी भवन में जमा हो गई. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, एक विवाद के कारण लोग एक-दूसरे को धक्का देने लगे और इसी से भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। एक श्रद्धालु ने बताया कि भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। निकलने के लिए कोई रास्ता ही नहीं था।वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच चुके हैं.फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान जुटे हुए हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक़्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ”माता वैष्णो देवी भवन में मची भगदड़ में लोगों की मौत से अत्यंत दुखी हूँ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं, दुर्घटना में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हों. मैंने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और मौजूदा हालात की जानकारी ली.”पीएम मोदी ने भगदड़ में मरने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है और घायलों को 50 हज़ार रुपए दिए जाएंगे.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, “माता वैष्णो देवी मंदिर में हुई भगदड़ की दुर्घटना दुखद है. मृतकों के परिवारजनों को मेरी शोक संवेदनाएं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.”भगदड़ में मारे गए चार श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के थे। बाकी मृतक दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर से थे। सबके नाम इस प्रकार हैं…
श्वेता सिंह, 35 वर्ष, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
धर्मवीर सिंह, 35 वर्ष, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
विनीत कुमार, 38 वर्ष, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
अरुण प्रताप सिंह, 30 वर्ष गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
विनय कुमार, 24 वर्ष, बदरपुर, दिल्ली
सोनू पाण्डेय, 24 वर्ष, बदरपुर, दिल्ली
ममता, 38 वर्ष, झज्जर, हरियाणा
धीरज कुमार, 26 वर्ष, राजौरी, जम्मू-कश्मीर
अगर किसी के परिजन कटरा गए हैं और उनको लेकर मन में कोई शंका पैदा हो रही हो तो इन नंबरों पर कॉल करके जानकारी ले सकतें है :
01991-234804
01991-234053
01991245763
9419839557
01991123201
01991145076
9419145182
9622856295