अंचलाधिकारी ने सात अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को किया जप्त,ट्रेक्टर छोड़ सभी ड्राइवर फरार

बनियापुर (चौथी वाणी)। थाना क्षेत्र के एन एच 331 पर कन्हौलो संग्राम के समीप सड़क के किनारे अवैध बालू लदे ट्रेक्टर को अंचलाधिकारी ने जप्त कर लिया है।जिसके बाद सभी ट्रेक्टरो को अंचल कार्यालय परिसर मे लाया गया है।इस संबंध मे सीओ स्वामी नाथ ने अज्ञात ट्रेक्टर मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि एन एच 331 पर अवैध बालू लदे सात ट्रेक्टर को जप्त किया गया है। जिस ट्रेक्टर से पूर्व के दिनों का चलान, ओवर लोड तथा सड़क किनारे गाड़ी खड़ा कर ट्राफिक नियमों का उल्लंघन करने के जुर्म में सभी ट्रेक्टर पाए गए है। जिस करवाई के बाद ट्रेक्टर के पास सभी ड्राइवर भाग निकले थे। जिसके बाद पुलिस के सहयोग से सभी जप्त गाड़ी को थाना लाया गया। सीओ ने बताया कि बालू के अवैध खनन तथा बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंधित है। तथा जप्त गाडियों की जांच की जा रही है। जिसमें गाड़ी मालिक तथा अज्ञात चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment