पटना के पाल होटल में भीषण आग लगी 6 जिन्दा जले कई 7 की स्थिती चिंताजनक दर्जनों घायल

पटना के पाल होटल में भीषण आग लगी 6 जिन्दा जले कई 7 की स्थिती चिंताजनक दर्जनों घायल

 

चौथी वाणी पटना से रुपेश कुमार सिंह के साथ अनिल राज की रिपोर्ट 

पटना जंक्शन से मात्र 50 मीटर दूर पाल होटल में गुरुवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हुई है। 7 लोगों की स्थिति चिन्ता जनक है वही दर्जनों घायल बताएं जा रहे है। कई लोगों को ज़िला प्रशासन की टीम समय पर पहुच रेस्क्यू कर निकाला गया है। बताया जा रहा है कि कई लोग अब भी फंसे हुए हैं।

 

लोगों ने बताया कि जिस वक्त आग लगी होटल में बहुत लोग मौजूद थे। आसपास के कई इलाकों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने कोशिश जारी है।बताया जाता है कि आग लगने से होटल में रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो रहा है। आग ने अब होटल की पास वाली बिल्डिंग को भी जद में ले लिया है। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। पटना जिस जगह आग लगी है वह जगह काफी भीड़ भाड़ वाली होने के कारण भी कुछ दिक्कतो का सामना करना परा पर स्थनीय ज़िला प्रशासन के समय पर सक्रिय होने से कई लोगों की जान बचाई गई। घायलों का इलाज भिभिन्य हॉस्पिटल में चल रहा है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment