रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2,236 करोड़ रुपये की लागत से बीआरओ की 75 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन किया

Defence Minister Rajnath Singh inaugurated 75 road and bridge projects of BRO worth Rs 2,236 crore

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से 2,236 करोड़ रुपये की लागत से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की 75 सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।

इन परियोजनाओं में जम्मू एवं कश्मीर में 731.22 करोड़ रुपये की लागत की 7 सड़क और 12 पुल शामिल हैं। इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

जम्मू एवं कश्मीर की सड़क परियोजनाओं में शामिल हैं:

बिश्‍नाह-कौलपुर-खोजीपुर (73.26 करोड़ रुपये)
बसोली-बानी-भद्रवाह (97.76 करोड़ रुपये)
गल्हार-संसारी (37.69 करोड़ रुपये)
बांदीपुर-गुरेजिन (230.54 करोड़ रुपये)
मोहुरा-बाज (134.99 करोड़ रुपये)
तुतमरीगली-कइयां बाउल (24.35 करोड़ रुपये)
इसके अलावा, जम्मू एवं कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों में 51.21 करोड़ रुपये की लागत से 12 पुलों का निर्माण किया गया है।

इन परियोजनाओं का निर्माण देश के 11 सीमावर्ती राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में किया गया है, जिनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह भी शामिल हैं। बीआरओ ने पश्चिम बंगाल के सुकना में इस समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने बीआरओ की प्रतिबद्धता की सराहना की और बताया कि पिछले पांच वर्षों में बीआरओ ने 16,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 450 बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं पूरी की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष, 2024 में इन 75 बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के साथ बीआरओ ने रिकॉर्ड 111 बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की हैं।

रक्षा मंत्री ने बीआरओ के प्रयासों की भी सराहना की, जो प्रतिकूल इलाके और कठोर मौसम में 40% से अधिक सड़कों के निर्माण में सबसे आगे रहा है। उनके अनुसार, बीआरओ लोगों को जोड़ने के अपने मिशन के प्रति प्रतिबद्ध है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment