प्रधानमंत्री मोदी ने भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ – विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा 2024 का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ – विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (डब्ल्यूटीएसए) 2024 का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 8वें इंडिया मोबाइल कांग्रेस का भी उद्घाटन किया और इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने केंद्रीय संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री चंद्रशेखर पेम्मासानी, आईटीयू की महासचिव सुश्री डोरेन बोगदान-मार्टिन, विभिन्न देशों के मंत्रियों, उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्तियों और दूरसंचार विशेषज्ञों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जब दूरसंचार और इससे संबंधित प्रौद्योगिकियों की बात आती है, तो भारत सबसे अधिक गतिविधि वाले देशों में से एक है।

भारत में मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या 120 करोड़ और इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 95 करोड़ है। उन्होंने यह भी बताया कि देश में वास्तविक समय में 40% से अधिक डिजिटल लेनदेन होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल संपर्क अंतिम व्यक्ति तक सुविधा उपलब्ध कराने का एक प्रभावी साधन बन गया है।

डब्ल्यूटीएसए और इंडिया मोबाइल कांग्रेस के संयुक्त आयोजन के महत्व पर जोर देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि डब्ल्यूटीएसए का उद्देश्य वैश्विक मानकों पर काम करना है, जबकि इंडिया मोबाइल कांग्रेस की भूमिका सेवाओं से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में आम सहमति और संपर्क का समन्वय है, जो आज के संघर्ष से ग्रस्त विश्व में संयोजन की आवश्यकता को रेखांकित करता है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत की मोबाइल और दूरसंचार यात्रा पूरी दुनिया के लिए अध्ययन का विषय है। उन्होंने आगे बताया कि मोबाइल और दूरसंचार केवल संपर्क का माध्यम नहीं हैं, बल्कि समानता और अवसर का माध्यम भी हैं।

प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया के चार स्तंभों पर चर्चा की, जिनमें कम कीमत वाले उपकरण, व्यापक पहुंच, आसानी से सुलभ डेटा और ‘डिजिटल फर्स्ट’ का लक्ष्य शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि भारत ने मोबाइल टावरों का एक मजबूत नेटवर्क बनाया है, जिससे हर घर में संचार सुविधा सुनिश्चित हुई है।

डब्ल्यूटीएसए के दौरान महिलाओं के नेटवर्क पहल के महत्व पर जोर देते हुए मोदी ने कहा कि भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने भारत की जी-20 की अध्यक्षता के दौरान इस प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने की बात की।

इस अवसर पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी सहित उद्योग जगत के अग्रणी व्यक्ति उपस्थित थे।

विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा या डब्ल्यूटीएसए, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ का शासी सम्मेलन है, जो डिजिटल प्रौद्योगिकियों के लिए मानकीकरण कार्य करता है। यह पहली बार है जब आईटीयू-डब्ल्यूटीएसए का आयोजन भारत में किया जा रहा है। इसमें 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक उद्योग जगत के दिग्गज, नीति-निर्माता और तकनीकी विशेषज्ञ शामिल होंगे।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल प्रौद्योगिकी मंच है, जिसमें 400 से अधिक प्रदर्शक और लगभग 900 स्टार्टअप भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रौद्योगिकी उपयोग के विभिन्न मामलों को प्रदर्शित करना है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment