हम अब बायो ई3 नीति जैसी पहलों के माध्यम से अगली औद्योगिक क्रांति की तैयारी कर रहे हैं: केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भारत की पहली हवाई अड्डा आधारित स्व-संचालित आंतरिक वायु गुणवत्ता निगरानी सुविधा, पवन चित्र का अनावरण किया।

यह ऑफ-ग्रिड वायु गुणवत्ता मॉनिटर सीएसआईआर-एनआईआईएसटी द्वारा विकसित स्वदेशी आंतरिक सौर सेल द्वारा संचालित है, जो स्थानीय रूप से उपलब्ध सामग्रियों से तैयार किए गए हैं।

इसके बाद, डॉ. सिंह ने राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र, तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान एवं नवाचार परिषद-राजीव गांधी जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र (ब्रिक-आरजीसीबी) और स्वदेशी विज्ञान आंदोलन-केरल (एसएसएम-के) द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं के लाभार्थियों, 300 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के किसानों और कारीगरों को संबोधित किया।

डॉ. सिंह ने कहा, “भारत अब अगली औद्योगिक क्रांति की तैयारी कर रहा है और बायो ई3 नीति जैसी पहल इसमें सहायता करेगी।” उन्होंने जोर दिया कि जैव प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष और कृषि क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हुए, भारत को वैश्विक स्तर पर उभरने का समय आ गया है।

उन्होंने आगे कहा, “यह समय रचनात्मक रूप से विचार करने का है कि किसानों द्वारा उत्पादित उत्पादों का मूल्य कैसे बढ़ाया जाए।” केंद्रीय मंत्री ने तिरुवनंतपुरम को भारत की विज्ञान राजधानी भी बताया।

इस कार्यक्रम के दौरान, डॉ. जितेन्द्र सिंह ने विज्ञान विरासत परियोजना के अंतर्गत प्रकाशित दो पुस्तकों का विमोचन किया। उन्होंने ब्रिक-आरजीसीबी की जनजातीय विरासत परियोजना के तहत छह सामुदायिक परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया और पुरस्कार विजेता किसानों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आरजीसीबी के निदेशक चंद्रभास नारायण ने डॉ. जितेन्द्र सिंह को एक स्मृति चिन्ह सौंपा।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री श्री वी. मरालेधरन, वीएसएससी निदेशक डॉ. एस उन्नीकृष्णन, सीएसआईआर-एनआईआईएसटी के निदेशक सी. आनंदरामकृष्णन, स्वदेशी विज्ञान आंदोलन-केरल (एसएसएम-के) के अध्यक्ष श्री के मुरलीधरन, सचिव राजीव सी नायर भी उपस्थित थे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment