लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में स्थित एक मंदिर को 46 वर्षों बाद फिर से खोला गया। मंदिर का उद्घाटन शनिवार को प्रशासन द्वारा किया गया और इसके बाद मंगलवार (17 दिसंबर) को विशेष पूजा-अर्चना की गई।
सुबह 4 बजे मंदिर की सफाई की गई, उसके बाद भगवान हनुमान और भगवान शिव की मूर्तियों का श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर में आरती हुई और हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
पुजारी शशिकांत शुक्ला का बयान
इस मौके पर मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने कहा, “आज मंगलवार (17 दिसंबर) का दिन है, जो कि हनुमान जी का दिन है। हमने भगवान हनुमान और भगवान शिव का श्रृंगार किया और हनुमान जी को चोला चढ़ाया। साथ ही प्रसाद वितरण भी जारी है। दूर-दूर से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में इतने वर्षों बाद इस मंदिर का दरवाजा खोला गया है, इससे हमारा मन प्रसन्न है, लेकिन दिल यह सोचकर दुखी है कि इतने सालों तक भगवान अंधेरे में रहे।”
हिंदू समाज पर अत्याचार की बात
पुजारी शशिकांत शुक्ला ने आगे कहा, “मेरे ठाकुर जी जगत के पालनहार हैं, भगवान शिव सृजन और संघार के देवता हैं, लेकिन उन्हें इतने सालों तक अंधेरे में रखा गया। हिंदू समाज पर काफी अत्याचार हुआ। प्रशासन का आभार जताता हूं कि उन्होंने हमें पूजा-अर्चना का अवसर दिया और मंदिर को फिर से खोला।”
मंदिर का उद्घाटन और पूजा
इस मंदिर का उद्घाटन शनिवार को प्रशासन ने किया था। बताया जा रहा है कि प्रशासन की एक टीम इलाके में बिजली चोरी की जांच करने गई थी, और इसी दौरान उन्हें यह बंद पड़ा मंदिर मिला। सोमवार से मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई थी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
मंदिर के खोले जाने के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में भगवान शिव, नंदी, हनुमान और कार्तिकेय की पुरानी मूर्तियां दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा मंदिर परिसर में एक कुआं भी पाया गया है, जिसे भी श्रद्धालुओं ने देखा।
इस मंदिर के पुनः खुलने के बाद स्थानीय लोगों में एक नई उम्मीद और आस्था का संचार हुआ है, और यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है।