नानापुर। नानापुर पुलिस मुठभेड़ में कई दिनों से फरार अपराधी मारा गया। जिसका नाम प्रिंस उर्फ नेपाली बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक नेपाली कई अपराधों में कई दिनों से फरार चल रहा है।
गौरतलब है कि 19 मार्च रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि नेपाली अपने दोस्तों के साथ अपने गांव में आय़ा हुआ जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए उसके घर की घेराबंदी कर दी। लेकिन जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो नेपाली और उसके दोस्तो ने गोलीबारी शुरू की, जवाबी कार्रवाही में पुलिस ने भी गोलियां चलाई जिसमें नेपाली को गोली लगी। आनन- फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने प्रिंस उर्फ नेपाली के पास से एक पिस्टल बरामद कर लिया है साथ ही उसके तीन साथी भी गिरफ्तार कर लिए गए है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम है विशाल, सोनू और रूपेश है। तीनों ही सीतामढ़ी के रहने वाले है।