कर्नाटक के बाद महाराष्ट्र के लातूर में 50 कॉलेज छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

कर्नाटक के उडुपी में दूषित पानी पीने से एक हजार से अधिक लोग बीमार होने की खबर के बाद, अब महाराष्ट्र के लातूर से भी एक चिंताजनक घटना सामने आई है। यहां के एक गर्ल्स हॉस्टल में रात के खाने के बाद 50 कॉलेज छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार शाम उन्हें छुट्टी दे दी गई।

खाना खाते ही होने लगी उल्टियां

स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, छात्राओं ने शनिवार शाम को चावल, रोटी, भिंडी, करी और सूप का सेवन किया था। रात साढ़े आठ बजे के आसपास कुछ छात्राओं को बेचैनी और उल्टियां होने लगीं। इसकी सूचना मिलने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य मौके पर पहुंचे और पीड़ित छात्राओं को तुरंत एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया।

खाना पकाने वाले से की जा रही पूछताछ
जीएमसीएच के डीन डॉ. उदय मोहिते ने बताया कि आधी रात तक करीब 50 छात्राओं को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। उन्हें तुरंत इलाज दिया गया और ‘सलाइन’ चढ़ाई गई। डीन ने बताया कि कॉलेज के भोजनालय का ठेका मनीषा डोबगावे नामक व्यक्ति को दिया गया था, और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

खाने में मिली छिपकली की खबर फर्जी
प्रधानाचार्य ने बताया कि सोशल मीडिया पर भोजन में छिपकली और कीड़ों की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उन्हें कॉलेज की घटना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन इन्हें फर्जी बताया गया। स्थानीय उपजिलाधिकारी केशव नेटके ने कहा कि खाद्य नमूनों से संबंधित रिपोर्ट सोमवार या मंगलवार तक उपलब्ध होगी।

घटना की सूचना मिलने के बाद लातूर से लोकसभा सदस्य शिवाजी कलगे अस्पताल पहुंचकर छात्राओं का हालचाल जानने गए। कांग्रेस सांसद ने लातूर की जिलाधीश वर्षा ठाकुर घूगे से भी संपर्क किया और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment