अमृता कुमारी ने मैट्रिक की परीक्षा में 425 अंक लाकर किया सौरीया का नाम रोशन

पूनम कुमारी डंडखोरा। डंडखोरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सौरीया पंचायत में स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसी क्रम में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के लिए ब्राइट फ्यूचर कोचिंग सेंटर के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम मैट्रिक परीक्षा में सफल छात्रा अमृता कुमारी को सम्मानित किया गया। जिन्होंने 425 अंक लाकर पंचायत टॉपर रहीं। बताते चलें की छात्रा अमृता कुमारी सौरीया निवासी राम गणेश महतो की पुत्री हैं जो कि किसान है। अमृता कुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों एवं अपने अभिभावकों को दिया हैं। इसके अलावा इस सम्मान समारोह में शिवम कुमार जिन्होंने 421 अंक प्राप्त किए, वहीं सकलैन जिन्होंने 393 अंक प्राप्त किए और ममता कुमारी जिन्होंने 385 अंक प्राप्त किए। इसके अलावा अन्य छात्रों को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद कोचिंग संचालक चंदन कुमार ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को आज सम्मानित करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में इस बार मैट्रिक की परीक्षा में क्षेत्र के छात्र – छात्राओं ने सफलता हासिल किया हैं। उन सभी छात्र-छात्राओं को हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं हैं। मौके पर वार्ड सदस्य इजहार खान की ओर से भी सफल छात्र- छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वार्ड सदस्य इजहार खान ने कहा की मैट्रिक की परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को हमारी ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं हैं हम उम्मीद करेंगे कि इसी तरह आगे भी लगातार सभी छात्र – छात्राएं सफलता की सीढ़ी पर आगे बढ़ते रहें। इस दौरान शिक्षक संजीव कुमार,धर्मेंद्र कुमार, सोनू कुमार, निकिता कुमारी एवं कई शिक्षक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment