महात्मा गांधी की जयंती पर ‘जन सुराज’ पार्टी की घोषणा

पटना: पटना के वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक नए राजनीतिक दल की स्थापना की घोषणा की गई। राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने अपने दल का नाम ‘जन सुराज’ पार्टी रखने का ऐलान किया।

सभा में प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका अभियान पिछले दो-ढाई साल से चल रहा है और चुनाव आयोग से जन सुराज पार्टी को अनुमति मिल गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि उनकी पार्टी बिहार में सरकार बनाती है, तो वह एक घंटे के भीतर शराबबंदी की नीति को समाप्त कर देंगे।

प्रशांत किशोर ने ‘जय-जय बिहार’ का नारा देते हुए कहा, “हम अपने जीवनकाल में ऐसा बिहार बनाएंगे कि देश और दुनिया में कोई उसे गाली नहीं दे पाएगा। जन सुराज का उद्देश्य बिहार को उसका गौरव वापस दिलाना है।” उन्होंने कहा कि उनकी विचारधारा मानवता है, जिसमें समाज के सभी वर्गों को शामिल किया गया है, चाहे वे वामपंथी हों, दक्षिणपंथी, समाजवादी, अंबेडकरवादी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य या मुस्लिम समाज के लोग।

उन्होंने आगे कहा, “हमारा उद्देश्य धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव को समाप्त करना है। हमें मुख्यमंत्री या विधायक बनने की इच्छा नहीं है। हमारा लक्ष्य यह है कि हम एक ऐसा बिहार देख सकें, जहां लोग रोजगार के लिए हरियाणा, पंजाब, गुजरात और महाराष्ट्र से आएं। तभी हम मानेंगे कि बिहार में काम हुआ है।”

प्रशांत किशोर ने सभा में उपस्थित लोगों को आश्वासन दिया, “आपको जिसको वोट देना हो, दे दो, लेकिन हम आपके बच्चों की पढ़ाई और रोजगार के इंतजाम जरूर करेंगे। कुछ लोग पूछ रहे हैं कि बिहार विकास को हासिल कैसे करेगा? लेकिन हम आपको करके दिखाएंगे।”

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment