छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सेना को बड़ी सफलता मिली है। सेना ने मुठभेड़ के बाद 22 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक जवान की जान भी चली गई है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, मुठभेड़ में बीजापुर के 18 और कांकेर के 4 नक्सली मारे गए हैं।
मुठभेड़ की शुरुआत सुबह 7 बजे से
रिपोर्ट के अनुसार, मुठभेड़ की शुरुआत सुबह करीब 7 बजे हुई थी और यह अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा के अलावा कांकेर में भी मुठभेड़ की और 4 नक्सलियों को मार गिराया। कुल मिलाकर, विभिन्न मुठभेड़ों में 22 नक्सलियों को ढेर किया गया है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान फायरिंग
कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 4 नक्सली मारे गए। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं, और मुठभेड़ स्थल से ऑटोमैटिक हथियार समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है।
सुरक्षाबलों को मिली बधाई
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ को लेकर छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने सुरक्षाबलों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “हमारे जवानों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया, और यह छत्तीसगढ़ के नक्सल मुक्त राज्य बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” उन्होंने यह भी कहा कि 2026 में छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त राज्य के रूप में पहचाना जाएगा।
गृह मंत्री अमित शाह, राज्य गृह मंत्री विजय शर्मा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे नक्सली बैकफुट पर हैं और राज्य जल्द ही नक्सल मुक्त होगा।