गिरफ्तार हो सकते हैं KRK, मानहानि केस में जारी हुआ अरेस्ट वारंट

मुंबई। एक्टर से फिल्म क्रिटिक बने कमाल राशिद खान उर्फ ​​केआरके बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स से पंगा ले चुके हैं. अपने बयान को लेकर कई बार उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी लेकिन केआरके हैं कि मानते नहीं. अब बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी द्वारा केआरके के खिलाफ दायर मानहानि केस में उनके खिलाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. इंदौर जिला अदालत ने मामले की सुनवाई के दौरान ​​केआरके के मौजूद न होने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इससे पहले KRK के शाहरुख खान के खिलाफ ट्वीट करने को लेकर कई रातें जिल में बितानी पड़ी थीं.

केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने 2021 के अपने एक ट्वीट में कथित तौर पर शाहरुख खान को ड्रग एडिक्ट कहा था. मनोज बाजपेयी के वकील परेश जोशी ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने गुरुवार को KRK के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया और मामले की अगली सुनवाई 10 मई तक के लिए टाल दी है. मनोज बाजपेयी की तरफ से उनके वकील ने एक अप्लीकेशन में कहा कि KRK को उनके खिलाफ मामले की जानकारी थी लेकिन वह जानबूझकर नहीं पेश हो रहे हैं.

वहीं केआरके की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील ने कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए थोड़ा और इंतजार किया जा सकता था, क्योंकि वो सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं. 13 दिसंबर, 2022 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने KRK की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें उनके खिलाफ मानहानि का मामला रद्द करने की मांग की गई थी. केआरके के वकीलों ने हाई कोर्ट में दावा किया था कि ट्विटर हैंडल ‘केआरके बॉक्स ऑफिस’ में से एक को 2020 में सलीम अहमद नाम के शख्स को बेच दिया गया था. केआरके ने कभी भी जानबूझकर कुछ भी ट्वीट नहीं किया था. गिरफ्तारी वॉरंट जारी होने के बाद अब देखना है कि 10 मई को केआरके कोर्ट के सामने पेश होते हैं या नहीं.

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment