महिला के साथ मारपीट

Assault on a woman

सुगौली,पू.च:–स्थानीय थाना क्षेत्र के नयका टोला बेलवतिया में महिला के साथ सड़क पर मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट को लेकर पीड़ित महिला थाना क्षेत्र की करमवा निवासी सुभाष शर्मा की पत्नी सीमा देवी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है।जिसमे बताया है कि जब मैं बेलवतिया में पहुंची तो पूर्व से घात लगाए करमवा के अमित,उषा,राजन और मनोहर सहित अन्य लोगो ने घेर लिया।

अमित ने बोला कि मारो इसको और बेइज्जत करो।जिसके बाद वे लोग झोटा पकड़ कर मुझे नीचे गिरा दिए और पीटने लगे। मुझे नीचे घसीटने लगें, जिससे कपड़ा फट गया और वे लोग मुझे अर्धनग्न कर दिए।गले और कान के गहने ले लिए। वे लोग बोले कि यदि थाना में केस करने गई तो तुम्हारे पति और पुत्र की हत्या कर दिया जाएगा। घटना को देख आसपास के लोग मुझे इलाज कराने के लिए सीएचसी भेज दिया।जहां प्राथमिक उपचार किया गया।

घटना का मुख्य कारण है कि मेरी बेटी के पास अमित एक लड़की से मोबाइल भेजा था। जिसको लेकर पूछताछ की गई।जिसके बाद वह दरवाजा पर आकर झगड़ा किया था।जिसका शिकायत करने सुगौली थाना में जा रही थी।

प्रभारी अपर थानाध्यक्ष अभिनव राज ने बताया कि पीड़िता के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है,केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment