हथियार के साथ कूल पांच को सहायक थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल

मनीष कुमार
कटिहार।सहायक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे जहां एक पिस्टल एवं एक देशी कट्टा और आठ कारतूस के साथ कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जबकि एक देशी रिवाल्वर के साथ एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। इसी को लेकर नगर थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सदर डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कटिहार पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर लगातार क्षेत्र में छापेमारी अभियान जारी है। इसी क्रम में सहायक थाना प्रभारी आलोक राय को गुप्त सूचना मिली थी कि सहायक थाना क्षेत्र के गड़ीघाट के समीप कुछ अपराधी अपराध की योजना बना रहे हैं सूचना मिलते ही सहायक थाना प्रभारी आलोक राय के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनाई गई जिसमें की सहायक थाना के पु०अ०नि० अनिल कुमार दास, स०अ०नि मुकेश कुमार पासवान, सिपाही वरुण कुमार, मनीष कुमार एवं वसंत झा के साथ मिलकर छापेमारी करते हुए चार अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी का नाम राहुल कुमार सिंह, नयन कुमार उर्फ बंटी, गंगा दास और सुमित सिंह है। जबकि दूसरी तरफ सहायक थाना को सूचना मिली की जीआरपी चौक शनि मंदिर के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है सूचना मिलते ही रात्रि गस्ती में सहायक थाना के पु०अ०नि० नवल किशोर सिंह द्वारा जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो एक देसी रिवाल्वर उसके कमर से बरामद किया गया। सदर डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि दोनों मामलों को मिलाकर कुल 5 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment