प्रमंडल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में फुटबॉल बालिका वर्ग में औरंगाबाद की टीम बनी चैंपियन

रिपोर्ट- कपिल कुमार
औरंगाबाद। 19 मार्च को गया शहर के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में आयोजित मगध प्रमंडल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में औरंगाबाद की फुटबॉल बालिका टीम ने परचम लहराई है। रविवार की शाम को मगध प्रमंडल तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2023 का समापन किया गया। जिसमें मगध प्रमंडल के 50 जिला ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। शिक्षा विभाग एवं कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन गया के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। इस तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन बालक एवं बालिका के तीन आयु वर्ग श्रेणियों में किया गया। इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स कबड्डी खो खो एवं फुटबॉल की प्रतियोगिता है कराई गई प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में औरंगाबाद की टीम ने खो-खो बालक वर्ग में उपविजेता का स्थान प्राप्त किया ।वही फुटबॉल अंडर-17 बालिका वर्ग में औरंगाबाद की टीम ने नवादा को हराकर विजेता का स्थान प्राप्त किया। वही फुटबॉल बालक वर्ग की टीम फाइनल में गया से हारकर उपविजेता का स्थान प्राप्त किया ।एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर 14 में 800 मीटर की दौड़ में रॉकी कुमार ने प्रथम स्थान, 100 मीटर की दौड़ में सुभाषु कुमार ने प्रथम स्थान ,बॉल थ्रो में मोहम्मद हेसाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंडर 12 बालिका वर्ग में अर्चना कुमारी ने 60 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 17 आयु वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में मुकेश कुमार ने प्रथम स्थान एवं लंबी कूद में भी मुकेश कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।ऊंची कूद के प्रतियोगिता में किशन सोलंकी ने प्रथम स्थान , बालिका वर्ग में ऊंची कूद में दया कुमारी ने तृतीय स्थान ,गोला फेंक में रॉकी राज ने तृतीय स्थान ,800 मीटर की दौड़ में अंकित कुमार ने तृतीय स्थान एवं 800 मीटर की दौड़ बालिका वर्ग में श्वेता कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला खेल पदाधिकारी अमृत कुमार ओझा ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता एवं एथलेटिक्स में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन राजस्थान तरंग मेघा उत्सव 2023 के लिए किया गया है और यह प्रतियोगिता पाटलिपुत्र खेल परिसर पटना में बिहार दिवस के उपलक्ष में कराया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं भी दी एवं बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment