केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत, डीए और डीआर में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) की अतिरिक्त किस्त को मंजूरी दे दी है। यह वृद्धि 1 जुलाई, 2024 से प्रभावी होगी, जिससे मूल वेतन/पेंशन में 3% की बढ़ोतरी की गई है। इससे कर्मचारियों को महंगाई से राहत मिल सकेगी।

यह वृद्धि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप की गई है और इससे सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 9,448.35 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा। इस निर्णय से 49.18 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 64.89 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment