पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों के लिए करोड़पति बन गया। छात्र को यह भी अंदाजा नहीं था कि उसके अकाउंट में हजार-दो हजार नहीं, बल्कि 87 करोड़ 65 लाख रुपए जमा हैं। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना तब हुई जब छात्र केवल 500 रुपए निकालने के लिए साइबर कैफे गया था।
500 रुपए निकालने गया छात्र, पाया 87 करोड़ का बैलेंस
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड के चंदन पट्टी निवासी सैफ अली अपने अकाउंट से केवल 500 रुपए निकालने के लिए साइबर कैफे पहुंचा था। जब उसने अपने अकाउंट का बैलेंस चेक किया, तो उसे देखकर वह चौंक गया क्योंकि उसके खाते में 87 करोड़ 65 लाख रुपए जमा थे। इस अप्रत्याशित बैलेंस को देखकर साइबर कैफे के मालिक और सैफ अली दोनों हैरान हो गए। इसके बाद सैफ ने घर जाकर यह बात अपनी मां को बताई।
बैंक ने फ्रीज किया सैफ का खाता
सैफ को जब यह घटना समझ नहीं आई, तो उसकी मां ने इस बारे में गांव के एक लड़के को बताया। बाद में जब सैफ ने बैंक स्टेटमेंट के लिए सीएसपी (Customer Service Point) जाने का फैसला किया, तब तक उसके अकाउंट से वह 87 करोड़ 65 लाख रुपए निकाल लिए गए थे और खाते में केवल 532 रुपए का बैलेंस रह गया था। बैंक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसका खाता फ्रीज कर दिया। बैंक ने पुष्टि की कि 87 करोड़ 65 लाख रुपए को 5 घंटे के भीतर अकाउंट से हटा लिया गया था।
अभी तक नहीं पता चला पैसा कहां से आया
सैफ के परिवार ने इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत नहीं की है, और यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पैसे किसने और कहां से भेजे। उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक इस मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि एक छोटे से छात्र के अकाउंट में इतनी बड़ी राशि कैसे आ गई। हालांकि, कुछ घंटों बाद वह राशि वापस चली गई और अकाउंट फ्रीज कर दिया गया।