गया: बिहार के गया जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक दारोगा को शराब माफिया से फोन पर बीयर की डिमांड करना भारी पड़ गया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है। शराबबंदी वाले बिहार में इस तरह का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है, और अब इस पूरे प्रकरण की जांच एसएसपी शैलेंद्र कुमार अपनी निगरानी में कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, शेरघाटी के एसएसपी शैलेंद्र सिंह ने जांच रिपोर्ट के बाद दारोगा आरडी बर्मन को सस्पेंड कर दिया है। दारोगा का शराब माफिया से बीयर की मांग करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें वह झारखंड के सैपुर गांव के शराब माफिया से बातचीत कर रहे थे। इस ऑडियो में दारोगा यह पूछते सुनाई दे रहे थे कि “क्या इस बार होली ऐसे ही पार हो जाएगा?”
इसके जवाब में माफिया का आदमी कहता है कि वह अभी ससुराल में है और मिल नहीं सकता। लेकिन, वह यह भी बताता है कि चौकीदार पहले ही दारोगा जी के नाम पर एक बोतल बीयर की मांग कर चुका है। इसके बाद, एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें दारोगा सुबह-सुबह सैपुर गांव में पहुंचते दिखाई दे रहे हैं और उनके साथ कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दारोगा खुद को “इंचार्ज” बताते हुए माहौल को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा, एक और ऑडियो क्लिप वायरल हुआ है, जिसमें चौकीदार शिवकुमार यादव बड़ा बाबू के साथ तीन दारोगाओं और अन्य लोगों के लिए सात बोतल बीयर की मांग कर रहा है। इस क्लिप में यह भी सुनाई दे रहा है कि बीयर का पैसा भी दिया जाएगा।
एसएसपी शैलेंद्र कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की और दारोगा आरडी बर्मन को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले में चौकीदार शिवकुमार यादव की भूमिका संदिग्ध पाई गई है और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने मीडिया को बताया कि इस मामले में किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह खास हो या आम, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।