राहुल गांधी के बयान पर BJP का पलटवार: ‘छोटा पोपट ने किया है कांग्रेस चोपट’

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक हैं तो सेफ हैं” नारे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा जवाब दिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस को “निचले स्तर की” बताया और कांग्रेस पर देश को घोटालों से लूटने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी पर संबित पात्रा का कटाक्ष
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने “सेफ” के अर्थ को तोड़-मरोड़कर पेश किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बार-बार देश की तिजोरी में सेंध मारी है, और उनकी सोच तिजोरी तक सीमित है। पात्रा ने कहा, “सेफ का एक अर्थ सुरक्षा है, लेकिन तिजोरी में सेंध मारने वालों ने इसे तिजोरी समझ लिया।”

उन्होंने गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह वही परिवार है जिसने नेशनल हेराल्ड, 2जी, कोयला घोटाले और अगस्ता वेस्टलैंड जैसे मामलों में देश को लूटा। पात्रा ने राहुल गांधी को “छोटा पोपट” कहते हुए कहा कि यह नामकरण खुद बाला साहेब ठाकरे ने किया था।

घोटालों की लंबी सूची
संबित पात्रा ने गांधी परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा:

नेशनल हेराल्ड घोटाला: ₹5,000 करोड़
2जी स्पेक्ट्रम घोटाला: ₹1,46,000 करोड़
देवास-एंट्रिक्स घोटाला: हजारों करोड़
कोयला घोटाला: ₹10 लाख करोड़
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: ₹3,600 करोड़
पात्रा ने दावा किया कि ये सभी धनराशियां गांधी परिवार की “तिजोरी” में बंद हैं और “मां-बेटे (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) बेल पर बाहर हैं।”

सेफ का मतलब सुरक्षा या तिजोरी?
पात्रा ने कहा, “सेफ का मतलब सुरक्षित रहना भी है। मोदी सरकार का नारा है कि देश को घुसपैठियों और भ्रष्टाचार से सुरक्षित रखा जाए। लेकिन कांग्रेस की मानसिकता घोटालों और तिजोरी से जुड़ी हुई है, इसलिए उन्होंने इसे तिजोरी तक सीमित कर दिया।”

राहुल गांधी का नाम ‘छोटा पोपट’ पड़ेगा
बीजेपी प्रवक्ता ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने उनके लिए कहा था, “छोटा पोपट ने कांग्रेस चोपट कर दी।” पात्रा ने इसे कांग्रेस की विफलता का प्रतीक बताया और कहा कि महाराष्ट्र में होने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस को फिर नकारेगी।

कांग्रेस के लिए बड़ा झटका
बीजेपी के इस तीखे पलटवार के बाद कांग्रेस और राहुल गांधी पर घोटालों का मुद्दा फिर से गरमाता नजर आ रहा है। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी की आक्रामक प्रतिक्रिया ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment