पटना.बिहार के भागलपुर जिले के बबरगंज इलाके में शनिवार शाम भीषण बम धमाका हुआ. इस हादसे में एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसके मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई. जबकि, तीन अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद कुरैशी मोहल्ला में एक बम विस्फोट से अब्दुल गनी का घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई जिसकी पहचान अब्दुल के बेटे तौसीफ आलम के रूप में हुई. वहीं, तीन लोग घायल हो गए इनमें अब्दुल की पत्नी और बेटी शामिल हैं. घर के क्षतिग्रस्त होने के कारण गंभीर रूप से घायल लोगों को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी लेकिन विस्फोट के पीछे की असली वजह क्या है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. सूचना मिलने के बाद फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई और विस्फोट की जांच की जा रही है. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने कहा, घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है.
वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. इससे पहले हाल ही में मधुसूदनपुर के शहजादपुर गांव में एक बम धमाका हुआ था, जिसमें दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए थे. इससे पूर्व भी भागलपुर में बम धमाके हो चुके हैँ, बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है.