रिपोर्ट- गोपाल कुमार ठाकुर।
शिवहर। 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। पहले दिन कलश स्थापना के साथ ही मां शैलपुत्री की पूजा होगी। कलश स्थापना का शुभ समय सुबह 6.20 से लेकर 9.35.तक है वहीं दूसरी मुहुर्त 10.05से लेकर 11.55तक बताया गया है। चैत्र नवरात्र को लेकर बिहार के सभी जिलों साथ ही पुजा पंडालों में कार्य तेजी से किया जा रहा है। शक्तिपीठ, सिद्धपीठ या अन्य देवी मंदिरों में विशेष तैयारी की जा रही है। दुर्गा मंदिरों में नवरात्र को लेकर विशेष पूजा की जाती है। यहां भक्तों की भीड़ काफी होती है. नवरात्र के समय में मंदिर प्रशासन के साथ स्थानीय पुलिस भी चौकस रहती है।
शिवहर जिले के कहतरवा बजार चैती दुर्गा पूजा समिति के मालिक ओंकार नाथ सिंह मुख्य पुजारी तथा उस पुजन पंडाल के मुख्य आचार्य श्री अखिलेश्वर कुमार पाण्डेय ने बताया कि चैत्र नवरात्र को लेकर हर साल की तरह इस बार भी पूरे विधि विधान के साथ नवरात्रि की पूजा होनी है. प्रतिदिन सुबह छः बजे से देवी की पुजन तथा कलश स्थापना होगी। 11बजे आरती होगी। इसके बाद श्रद्धालु दर्शन करते हैं। फिर संध्या पुजन के बाद रात में अंतिम आरती होती है। नवरात्र को लेकर 22 मार्च बुधवार को सुबह से ही पुजन कार्य तथा कलश स्थापना होगी कलः प्रथम दिन मां के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पुजन होगी। मुख्य रुप से यजमान के तौर पर ओंकार नाथ सिंह ही पुजन करेंगे। यहां की मान्यताएं हैं जो भी श्रद्धालु यहां आते है और मां का दर्शन कर जो भी मांगते हैं उनकी मुराद माता रानी अवश्य ही पुरा करती है, यहा सन 1992से ही पुजन किया जा रहा है।