रायपुर: कुछ दिन पहले खबर आई थी कि छत्तीसगढ़ सरकार की गेमचेंजर स्कीम ‘महतारी वंदन योजना’ का लाभ फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी को भी मिल रहा था। मामला सामने आने के बाद जिला कलेक्टर (डीएम) ने महिला एवं बाल विकास विभाग और पुलिस को इसकी जांच करने का निर्देश दिया था। अब इस मामले में एक नई जानकारी सामने आई है, जिसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने सनी लियोनी के नाम से योजना के पोर्टल में फर्जी रजिस्ट्रेशन किया था।
रजिस्ट्रेशन के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए
आरोपी की पहचान नरेंद्र सेठिया के रूप में हुई है, जो कि जगदलपुर में एक साइबर कैफे का संचालक है। बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने बताया कि नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि योजना के तहत फॉर्म भरने और रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थित साइबर कैफे के कंप्यूटर का इस्तेमाल किया गया था। इसके बाद पुलिस टीम ने साइबर कैफे पर पहुंचकर नरेंद्र से पूछताछ की।
किसके अकाउंट में जा रहे थे पैसे?
पुलिस पूछताछ में आरोपी नरेंद्र ने बताया कि उसने सनी लियोनी के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाए थे और इन दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड किया था। उसने ही सनी लियोनी के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन कराया था। इस मामले में पहले पुलिस ने वीरेंद्र कुमार जोशी को गिरफ्तार किया था, जिसके बैंक अकाउंट में योजना के तहत पैसे आ रहे थे।
मामले में महिला सुपरवाइजर की निलंबन
इस मामले में जब जांच की गई तो पता चला कि सनी लियोनी के नाम पर पैसे लेने का मामला छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस ने इस मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही, परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खातों की जांच भी की जा रही है।
यह मामला सरकार की योजनाओं में धोखाधड़ी के प्रयासों को उजागर करता है, और पुलिस इस मामले में सख्ती से जांच कर रही है।