रोहित शर्मा के खराब फॉर्म पर उठने लगे सवाल, क्या सिडनी टेस्ट होगा उनका आखिरी?

Questions are being raised on Rohit Sharma's poor form, will the Sydney Test be his last?

मेलबर्न: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों दबाव में हैं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका बल्ला खामोश है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) सीरीज में वह चार पारियों में सिर्फ 22 रन ही बना पाए हैं, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 10 रन रहा। सितंबर से शुरू हुए बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीजन में भी वह कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 13 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक हाफ सेंचुरी जड़ी है।

ऐसे में, यदि वह मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भी फ्लॉप होते हैं, तो उनके भविष्य को लेकर चर्चाएं और अटकलें तेज हो जाएंगी।

गावस्कर ने की रोहित की फॉर्म पर टिप्पणी
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने ‘7 क्रिकेट’ के लिए कमेंट्री करते हुए कहा, “रोहित शर्मा के लिए यह कठिन समय है।” उन्होंने आगे कहा, “अभी दूसरी पारी और सिडनी टेस्ट की दो पारियां बाकी हैं। इन तीनों पारियों में अगर वह रन नहीं बनाते हैं तो सवाल तो उठेंगे।” मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद पर सिर्फ 3 रन पर आउट हो गए, जिससे यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेंगे।

अजित अगरकर का मेलबर्न दौरा और टीम में बदलाव
नेशनल सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजित अगरकर इस समय मेलबर्न में हैं, और कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच रोहित के भविष्य पर चर्चा हो सकती है। भारतीय टीम अब बदलाव के दौर से गुजर रही है, और रोहित का खराब प्रदर्शन भी इस बदलाव का हिस्सा बन सकता है। पिछले 8 टेस्ट मैचों में उन्होंने 14 पारियों में सिर्फ 155 रन बनाए हैं, जो कि 11.07 की औसत से कम हैं।

रोहित की फॉर्म न केवल उनके लिए समस्या बन गई है, बल्कि इसके कारण स्थिर दिख रही ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव हो सकता है, जिससे टीम का संतुलन प्रभावित हुआ है। ऐसे में अटकलें हैं कि अगर भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC WTC Final 2023-25) के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाता है, तो सिडनी टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है।

क्या रोहित टेस्ट टीम से खुद को बाहर करेंगे?
इस समय सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या रोहित केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका देंगे, जबकि खुद को टेस्ट टीम से बाहर रखेंगे। गौतम गंभीर, जो आईपीएल में अपने playing days के दौरान खुद को बाहर रख चुके हैं, का उदाहरण भी सामने है।

यदि भारतीय टीम के मैनेजमेंट ने रविचंद्रन अश्विन को यह महसूस कराया कि वह विदेशों में पहली पसंद के स्पिनर नहीं हैं, तो क्या रोहित को भी यह नहीं बताना चाहिए कि वह टेस्ट में अब टीम के शीर्ष 6 खिलाड़ियों में नहीं हैं?

वनडे में उम्मीदें फिर भी बनी रहेंगी
हालांकि, वनडे फॉर्मेट में चैम्पियंस ट्रॉफी अगले सात सप्ताह में खेली जानी है, और यहां रोहित शर्मा का कोई सानी नहीं है। मौजूदा खराब फॉर्म से उनका मनोबल गिरा होगा, लेकिन अगर टेस्ट क्रिकेट की जिम्मेदारी हटती है, तो वह वनडे क्रिकेट में खुलकर खेल सकेंगे।

वहीं, विराट कोहली भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन अंतर यह है कि क्रीज पर कोहली के खेलने के तरीके को देखकर लगता है कि वह जल्द ही बड़ी पारी खेलेंगे, जबकि रोहित की खराब फॉर्म अधिक चिंता का विषय बन चुकी है।

कप्तान को जल्द लेना होगा फैसला
रोहित शर्मा के कप्तानी प्रदर्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस सीरीज में बतौर कप्तान वह ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं, और ऐसे में कप्तान को जल्द ही अपना फैसला लेना होगा। हो सकता है कि भारतीय टीम इस फैसले का इंतजार कर रही हो, क्योंकि उनके लिए यह फैसला न सिर्फ टेस्ट करियर, बल्कि पूरी टीम की दिशा को प्रभावित कर सकता है।

यह समय भारतीय क्रिकेट के लिए एक अहम मोड़ हो सकता है, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि रोहित शर्मा इस संकट से कैसे उबरते हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment