‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, मुनाफे में ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ा

'Chhava' rocked the box office, left 'Pushpa 2' behind in profit

औरंगजेब के जुल्म-ओ-सितम और संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर आधारित फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 26 दिन बाद भी यह फिल्म करोड़ों में कारोबार कर रही है और इसने करीब चार हफ्तों में मुनाफा कमाने के मामले में अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, यह ‘स्त्री 2’ से अभी भी पीछे है।

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने ‘पुष्पा 2’ को कड़ी टक्कर दी है। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ‘छावा’ ने इंडियन और ग्लोबल दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की है। फिल्म का बजट करीब 130 करोड़ रुपए बताया जा रहा है और इसने अपने बजट से चार गुना अधिक कमाई की है।

‘छावा’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (डे 26):
फिल्म ने 26वें दिन 5.15 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से लगभग 4 करोड़ रुपए हिंदी वर्जन से और 1.15 करोड़ रुपए तेलुगु वर्जन से आए हैं। अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 530.95 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

‘छावा’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन (डे 26):
फिल्म ने वर्ल्डवाइड 720 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो इस फिल्म की सफलता को और भी बढ़ाता है।

‘छावा’ ने 26 दिन में 300% मुनाफा कमाया:
‘छावा’ ने मुनाफा कमाने के मामले में ‘स्त्री 2’ को छोड़कर सभी 2024 की फिल्मों, यहां तक ​​कि ‘पुष्पा 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। 130 करोड़ के बजट के हिसाब से इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हिंदी वर्जन से करीब 390 करोड़ का मुनाफा कमाया है, जो कि लागत पर 300% मुनाफा है।

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी में कमाया 306% मुनाफा:
वहीं, ‘पुष्पा 2: द रूल’ का कुल बजट 400-500 करोड़ रुपए था और हिंदी वर्जन ने 812.14 करोड़ रुपए की लाइफटाइम कमाई की है। यदि हिंदी वर्जन का बजट 200 करोड़ रुपए माना जाए, तो ‘पुष्पा 2’ ने 306% मुनाफा कमाया है।

‘छावा’ की सफलता को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी और भी कमाई करेगी, जबकि ‘पुष्पा 2’ की कमाई स्थिर हो चुकी है। यानी इसने मुनाफे के खेल में ‘पुष्पा 2’ को पछाड़ते हुए एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment