नागर विमानन मंत्री तथा सूचना और प्रसारण मंत्री ने आज दिल्ली से धर्मशाला के बीच उड़ान भरने वाली पहली इंडिगो फ्लाइट को दिल्ली से रवाना
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज दिल्ली से धर्मशाला के बीच उडान भरने वाली पहली इंडिगो फ्लाइट को दिल्ली से रवाना किया इस मार्ग पर इंडिगो प्रतिदिन अपनी विमान सेवा उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर श्री ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए विमान सेवा उपलब्ध कराकर इंडिगो वास्तिविक अर्थों में राष्ट्रीय एयरलाइन बन गई है। ठाकुर ने विमानन ढांचे में वृद्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया। उन्होंने कहा कि बहुत कम समय में हवाई अड्डों की संख्या 74 से बढकर 140 हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि उड़ान योजना के कारण अब हवाई चप्पल वाले भी हवाई जहाज में यात्रा कर सकते हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि विमानन क्षेत्र में पिछले 65 वर्षों में जो काम नहीं हुआ, वह पिछले नौ वर्षों में हो गया है। उन्होंने कहा कि 148 हवाई अड्डों और वाटर ड्रॉम तथा हेलिपोर्ट का विकास किया गया है। सिंधिया ने कहा कि अगले तीन-चार वर्षों में इनकी संख्या बढाकर दो सौ से अधिक करने का लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्मशाला हवाई अड्डे के विस्तार का दूसरा चरण चल रहा है जिसमें ई-320 एयरबस के उतरने की सुविधा होगी। फिलहाल उड़ान योजना के तहत हिमाचल प्रदेश में 44 मार्ग निर्धारित किए गए हैं जिनमें से 22 पर विमान सेवा उपलब्ध है। इस अवसर पर नागर विमानन राज्यमंत्री वी. के. सिंह ने कहा कि धर्मशाला के लिए विमान सेवा उपलब्ध होने से हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढेगी।