नवीन कुमार /सीतामढ़ी । मेजरगंज :थाना क्षेत्र के कुंवारी मदन गांव में एक 20 वर्षीय युवक को गोली लगी है। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने युवक को शहर के नन्दीपत मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए रेफर कर दिया है।
युवक का इलाज कर रहे चिकित्सक वरुण कुमार ने बताया कि गोली उसके बाएं हाथ के ऊपर लगी है जो सिर के अंदर फंसी है। ऑपरेशन में न्यूरो सर्जन की जरूरत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया है। एक्स-रे रिपोर्ट के मुताबिक युवक को एक गोली लगी है।
वहीं, इस घटना के संबंध में घरवाले कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं। अस्पताल पहुंचे घरवालों ने मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। हालांकि ऑफ कैमरा घरवालों ने इतना कहा कि युवक ने गोली खुद से मारी है।