बिहार की राजनीति में इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं तेज हैं। विपक्ष, खासकर तेजस्वी यादव, लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि सीएम अब सरकार चलाने की हालत में नहीं हैं। ऐसे आरोपों का मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार ने एक बार फिर से दो टूक जवाब दिया है।
निशांत हाल ही में एक रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे, जहां मीडिया ने उनसे सीएम नीतीश के स्वास्थ्य को लेकर सवाल किया। इस पर निशांत ने कहा, “पिता जी पूरी तरह स्वस्थ हैं, सौ फीसदी ठीक हैं और आराम से अगले पांच साल तक सरकार चला सकते हैं। बिहार की जनता सब कुछ देख रही है और अंतिम फैसला जनता को ही करना है।”
जब निशांत से पूछा गया कि क्या वे राजनीति में कदम रखेंगे, तो उन्होंने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा, “मैं बिहार की जनता से अपील करता हूं कि वे एनडीए की सरकार बनाएं और पिता जी को फिर से नेतृत्व का मौका दें।”
उन्होंने यह भी बताया कि गृह मंत्री अमित शाह और सम्राट चौधरी जैसे बड़े नेता पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
तेजस्वी यादव द्वारा लगातार सीएम के स्वास्थ्य पर सवाल उठाने को लेकर निशांत ने दोहराया, “पिता जी पूरी तरह स्वस्थ हैं। जनता सब देख रही है और फैसला भी वही करेगी।”
उन्होंने बिहार के लोगों से अपील की कि “जैसे 2010 में बहुमत दिया था, इस बार उससे भी अधिक समर्थन दें।”
बिहार की राजनीति में जहां विपक्ष सरकार की क्षमता पर सवाल उठा रहा है, वहीं नीतीश कुमार के बेटे ने सामने आकर ये साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह फिट हैं और जनता के भरोसे के साथ वे एक बार फिर से सशक्त वापसी कर सकते हैं।