लखनऊ,माफिया अतीक अहमद और अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन अज्ञात हमलावरों ने पुलिस कस्टडी में दोनों की हत्या की है. अतीक के मारे जाने की खबर के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीजीपी राज कुमार विश्वकर्मा और एडीजी प्रशांत कुमार (लॉ एंड ऑर्डर) को शनिवार देर रात ही तलब कर लिया है.
माना जा रहा है कि पुलिस कस्टडी में अतीक और अशरफ अहमद के मारे जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ नाराज हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीएम आवास पर उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस दौरान पुलिस प्रशासन के और भी अधिकारी मौजूद हैं.