सीतामढ़ी में दिनदहाड़े अपराधियों ने डॉक्टर को मारी गोली

सीतामढ़ी से वी के सिंह की रिपोर्ट।

शहर में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक डॉक्टर को गोली मारकर जख्मी कर दिया है ।घटना नगर थाना क्षेत्र के गणीनाथ मंदिर के समीप की है।सीतामढ़ी शहर के मेहसौल स्थित अपने क्लीनिक से डॉ जेड जावेद बाइक से गणीनाथ मंदिर के समीप डॉ0 त्रिलोकी शर्मा आवास के पास पहुंचे वहां से स्कॉर्पियो पर सवार होकर दोनो शिवहर सदर अस्पताल जाने की ओर रवाना हुए तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी। गोली उनके सिर को छूती हुई निकल गई है।जख्मी डॉक्टर की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासाहन निवासी स्व एब्राहीम के पुत्र डॉ 0जेड जावेद के रूप में की गई है। डॉ0 जेड जावेद शिवहर सदर अस्पताल में चिकित्सक के पद पर तैनात है। जानकारी सूत्रों से पता चला है कि डॉक्टर जेड जावेद रोज सीतामढ़ी से शिवहर के लिए निजी गाड़ी से आना-जाना करते हैं ।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment