वीरेन्द्र कु0सिंह
सीतामढ़ी |आईटीसी मिशन सुनहरा काल एवं सर्व सेवा समिति संस्था द्वारा डेमो प्लाट प्रदर्शन और फसल कटनी सह मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन डुमरा प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर गांव में हुआ |इस मौके पे जिला यंत्रीकरण पदाधिकारी श्री राज बहादुर भी उपस्थिस्त थे उन्होंने किसानो को सालाना अपने फसल का उपज आकलन और आय का आकलन को जुरूर लिखने को कहा जो आईटीसि अपने ग्राम में करवा रही है जो की अच्छी पहेल है | साथ ही संचालित सभी कृषि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए| संस्था के जिला समन्वयक संजय कुमार क्षेत्र परवेक्षक अरुण कुमार, पप्पू कुमार सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में फसल कटने कर कंट्रोल प्लॉट और प्रत्यक्षण प्लॉट में अंतर दिखाया गया जिसका लोगों ने सराहना किया जीरो टिलेज मशीन से जो बुवाई गेहूं फसल का किया गया उसका रिजल्ट अच्छा रहा जिससे किसानों का लागत भी काम लगा और उपज में भी ज्यादा आया यही आईटीसी मिशन सुनहरा कल का उद्देश्य है खेती में लागत को कम करना और उपज में वृद्धि करना जिससे किसानों के जीवन में बदलाव लाया जा सके और उनके जीवन में खुशियां आए जिला समन्वयक संजय कुमार ने उपस्थित सभी किसानों से इस जीरो टिलेज तकनीक को अपनाने की सलाह दिया साथ ही जिला से उपस्थित पदाधिकारी ने भी आईटीसि की सराहना किये |