बिहार के पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्‍या 32 पहुंची ,14 की हालत नाजुक

मोतीहारी :बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के मोतीहारी में हुई जहरीली शराब दुर्घटना में दस और लोगों की जान जाने से मृतकों की संख्‍या बढकर 32 हो गई है। 14 लोगों की हालत नाजुक होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। इन लोगों का मोतीहारी और मुजफ्फरपुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मोतीहारी के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने कहा है कि विभिन्‍न पुलिस स्‍टेशनों के पांच एस एच ओ और नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में 108 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच के दौरान छह हजार लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment