रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार से मलेशिया की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे

नई दिल्ली.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को दो दिन की अधिकारिक यात्रा पर मलेशिया रवाना होंगे। उनकी यात्रा का उद्देश्‍य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग तथा सामरिक साझेदारी को और मजबूत बनाना है। वे मलेशिया के अपने समकक्ष मोहम्‍मद हसन के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की समीक्षा के साथ-साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए नई संभावनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। दोनों पक्ष साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। श्री सिंह मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहिम से भी मुलाकात करेंगे।

रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि क्षेत्र में शांति तथा समृद्धि भारत और मलेशिया दोनों के हित में है। दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच मजबूत और बहुआयामी संबंध हैं, जिसका दायरा रक्षा और सुरक्षा सहित विभिन्‍न सामरिक क्षेत्रों तक है। दोनों देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2015 में मलेशिया यात्रा के दौरान शुरू हुई सामरिक साझेदारी के विजन के तहत कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment