नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल यानि 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इस बीच, शनिवार को अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जानकारी के अनुसार, राकांपा के प्रत्याशियों की यह पहली लिस्ट है और इसमें कुल 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
जानें किस उम्मीदवार को कहां से टिकट मिला
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बादली विधानसभा क्षेत्र से मुलायम सिंह को दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव के खिलाफ टिकट दिया है। वहीं, बुराड़ी से रतन त्यागी, चांदनी चौक से खालिद उर रहमान, बल्ली मारन से मोहम्मद हारुन और ओखला से इमरान सैफी को पार्टी ने मैदान में उतारा है।
इसके अलावा, पार्टी ने छतरपुर से नरेंद्र तंवर, लक्ष्मी नगर से नमहा, गोकुलपुरी से जगदीश भगत, मंगोलपुरी से खेम चंद, सीमापुरी से राजेश लोहिया और संगम विहार से कमर अहमद को प्रत्याशी बनाया है।
NCP की इस सूची के बाद, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, और अन्य दलों के उम्मीदवारों के ऐलान की प्रतीक्षा की जा रही है।