दिवाली और छठ पूजा के लिए घर जाने वालों की भारी भीड़ देशभर के रेलवे स्टेशनों पर उमड़ रही है। हाल ही में मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर भी दिवाली की भीड़ में भगदड़ मच गई थी। इसी को देखते हुए पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों को सतर्क किया है कि यदि उनका सामान यात्रा श्रेणी की तय सीमा से अधिक हुआ, तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा।
यात्रियों से भीड़ न बढ़ाने का आग्रह
पश्चिम रेलवे ने मंगलवार को बयान जारी कर यात्रियों से स्टेशनों पर अधिक भीड़ न लगाने का आग्रह किया और कहा कि प्रत्येक यात्री को निशुल्क एक निश्चित मात्रा में ही सामान ले जाने की अनुमति है। इसके अलावा, स्कूटर और साइकिल जैसी बड़ी वस्तुएं (100 सेमी लंबाई, 100 सेमी चौड़ाई और 70 सेमी ऊंचाई से बड़ी) निःशुल्क ले जाने की सीमा में शामिल नहीं हैं।
नियमों का पालन न करने पर लगेगा जुर्माना
रेलवे ने कहा, “यात्रा के विभिन्न वर्गों के लिए सामान सीमा अलग-अलग है। निशुल्क सीमा से अधिक सामान होने पर जुर्माना वसूला जाएगा।” यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और आठ नवंबर तक जारी रहेगा।
त्योहारी सीजन में पार्सल बुकिंग में वृद्धि
त्योहारी सीजन में बांद्रा टर्मिनस, वापी, वलसाड, उधना और सूरत में पार्सल बुकिंग में बड़ी वृद्धि देखी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने निर्देश दिए हैं कि पार्सल खेप को प्लेटफॉर्म पर लंबे समय तक जमा न रखा जाए।
मुंबई में भगदड़ का हादसा
रविवार को बांद्रा टर्मिनस पर गोरखपुर जाने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मचने से 10 लोग घायल हो गए थे। पश्चिम रेलवे ने सुरक्षा के मद्देनज़र प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर भी अस्थायी रोक लगा दी है, जो आठ नवंबर तक प्रभावी रहेगी।