नई दिल्ली: गूगल मैप एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। उत्तर प्रदेश के बरेली में गूगल मैप के गलत दिशा-निर्देश के कारण एक कार सवार युवक की कार पलट गई और नहर में गिर गई। यह घटना तब घटी जब कार में सवार तीन युवक गूगल मैप के सहारे पीलीभीत जा रहे थे। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे युवक
घटना में शामिल युवक दिव्यांशु टाटा टैगोर कार से गूगल मैप का इस्तेमाल करते हुए कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे। रास्ते में कलापुर नहर के पास सड़क का कटाव होने के कारण उनका वाहन नहर में पलट गया। पुलिस के अनुसार, गनीमत रही कि इस हादसे में कार सवार तीनों युवक सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि दिव्यांशु गूगल मैप के सहारे ही अपनी यात्रा कर रहे थे और रास्ते में नहर की पटरी टूटी हुई थी, जिसके कारण उनका वाहन नियंत्रण खो बैठा और 15 फीट गहरी नहर में गिर गया।
पहले भी गूगल मैप के कारण हुई थी मौत
यह हादसा ठीक उसी दिन हुआ जब 24 नवंबर को बरेली में एक और घातक कार दुर्घटना घटी थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। उस दुर्घटना में गूगल मैप के कारण गाड़ी एक अधूरे फ्लाईओवर से रामगंगा नदी में गिर गई थी। इस घटना के बाद पुलिस ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के चार इंजीनियरों और गूगल मैप के एक अज्ञात अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गूगल के प्रवक्ता ने इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की थीं और मामले की जांच में अधिकारियों के साथ सहयोग करने की बात कही थी।
सिस्टम में नहीं था पुल का अपडेट
फरीदपुर के सर्किल ऑफिसर आशुतोष शिवम ने बताया कि बाढ़ में पुल का एक हिस्सा नष्ट हो गया था, लेकिन इस बदलाव को गूगल मैप्स के सिस्टम में अपडेट नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि जब यह हादसा हुआ, तब पुल पर कोई सुरक्षा अवरोध या चेतावनी संकेत नहीं था, जिससे दुर्घटना की संभावना और बढ़ गई।