बिहार: दरभंगा जिले में हुई भारी बारिश के कारण जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न

पटना.बिहार में दरभंगा जिले में कल हुई भारी बारिश के कारण जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में पानी जमने के कारण कॉलेज में 8 जुलाई तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है। छात्र-छात्राओं को अपने घर जाने की अनुमति दे दी गई है। डीएमसीएच के प्रशासनिक भवन, छात्रावास, मेस, चिकित्सा वार्ड सहित सभी जगह वर्षा का पानी प्रवेश कर गया है।
दरभंगा मेडकिल कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर के एन मिश्र ने बताया कि वर्षा के कारण पूरे डीएमसीएच परिसर में पानी ऊपर तक पहुंच गया है। लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। जल जमाव की समस्या को देखते हुए कॉलेज में फिलहाल पठन पाठन स्थगित रहेगा।

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में भागलपुर, मधुबनी, सुपौल जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई  है ।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment