बिहार के भागलपुर में कूड़े के ढेर के पास विस्फोट, सात बच्चे घायल

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में मंगलवार को कूड़े के ढेर के पास अचानक विस्फोट हुआ, जिसमें सात बच्चे घायल हो गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह विस्फोट शहर के हबीबपुर पुलिस थाना क्षेत्र के खिलाफत नगर इलाके में हुआ। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों ने अनजाने में विस्फोटक वाली चीज को छू लिया था।

कचरे के ढेर में हुआ विस्फोट
अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल बच्चों में से तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दोपहर के आसपास हुई, जिसके बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्ते ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। दोनों टीमों ने कचरे के ढेर में किसी अन्य विस्फोटक सामग्री के होने की संभावना की जांच की।

मामले की जांच के लिए SIT का गठन
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। SIT अधिकारी घटनास्थल से बरामद विस्फोटक सामग्री की प्रकृति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह देसी बम था या कोई पटाखा।

बच्चों ने बताया क्या है पूरा सच
हबीबपुर थाना प्रभारी पंकज कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि घायल बच्चे दो तरह की बातें बता रहे हैं। कुछ बच्चों का कहना है कि वहां पहले से रखा बम उस समय फट गया जब वे खेल रहे थे, जबकि अन्य बच्चों ने कहा कि एक व्यक्ति आया और उसने वहां बम जैसी कोई चीज फेंकी, जो फट गई। अधिकारी ने आगे बताया कि सभी घायल बच्चे खतरे से बाहर हैं और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment