नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कल न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतेरस से मुलाकात कर सूडान में बिगडते हालात पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बातचीत का मुद्दा कूटनीतिक प्रक्रिया के माध्यम से संघर्षविराम करने पर केन्द्रित था। इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने आज ईद-उल-फितर के अवसर पर तीन दिन के लिए सूडान में संघर्षविराम की अपील की। इससे संकटग्रस्त क्षेत्रों में फंसे लोगों को बाहर निकलने और चिकित्सा सुविधाएं प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।
सूडान में चल रहे हिंसक सत्ता संघर्ष में अब तक लगभग तीन सौ तीस लोग मारे जा चुके हैं। यह संघर्ष पिछले सप्ताह में सूडान के सत्ताधारी सैन्य जुंटा के दो गठबंधन नेताओं के बीच शुरू हुआ था। खारतूम और दारफुर में सेना और अर्द्धसैनिक त्वरित सहायक बल- आर एस एफ के बीच शुरू हुई उग्र लडाई तीन साल पहले समाप्त हो चुकी थी। लेकिन हाल ही में नई सरकार बनाने के अंतर्राष्ट्रीय दबाव पर असहमति के बाद फिर से संघर्ष शुरू हो गया है।