शार्ट सर्किट के कारण हेतमपुर के तीन घरों में लगी आग, जिंदा जले तीन लोग

कपिल कुमार
औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेतमपुर गांव के भुइयां टोले में गुरुवार की दोपहर बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। यह आग इतनी भयंकर थी इसकी चपेट में तीन घर आ गए।
इस हादसे में एक ही घर के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौत इतनी भयावह थी कि देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे। तड़प तड़प कर दो महिलाएं और एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।
पूरा इलाका दहल उठा। गुरुवार की दोपहर में जब सब अपने घरों में सोए हुए थे। तब अचानक घर में बिजली शार्ट सर्किट से घर के बाहर यानी बरामदे में सबसे पहले आग लगी। आग की लपटें इतनी तेज हो गई कि घर में समाए लोगों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया। कुछ यंग बच्चे आग से लड़ते हुए बाहर निकलने का प्रयास किया, लेकिन इस बीच दूध मुंहे बच्ची को लिए एक महिला आग का सामना नहीं कर सकी और तड़प तड़प कर आग में ही जल गई। वहीं एक और महिला भी अंदर कमरे में ही जलकर राख हो गई। इस तरह से महिला गीता देवी 50 वर्ष एवं रीना देवी 30 वर्ष एवं एक दूध में ही बच्ची रानी कुमारी 2 वर्ष की मौत आग की चपेट में आने से हो गई।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment