बिहार: जमीन का दाखिल खारिज कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश वैशाली डीएम के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी है। एक घर में बिचौलियों ने ऑफिस खोल रखा था जहां से जमीन संबंधी कागजों को बनाने का डील होता था। पुलिस ने छापेमारी कर लाखों रूपये कैश और सरकारी कागजात जब्त किया है।
लालगंज थाना क्षेत्र के रेपुरा में वैशाली डीएम के आदेश पर छापेमारी की गयी। जिसमें हाजीपुर सदर SDM रामबाबू बैठा एवं SDPO गोपाल मंडल सहित अन्य पुलिस टीम शामिल थे। इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि संजय सिंह नामक व्यक्ति के घर में जमीन का दाखिल खारिज कराने का टेंडर लिया जाता है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में सरकारी कागजात, 3 लाख से ऊपर कैश सहित कई अन्य समान बरामद किया है।
वही मकान मालिक संजय कुमार सिंह सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि संजय सिंह अंचल कार्यालय लालगंज में कुछ साल पहले तक एक CI आनंद किशोर नारायण के प्राइवेट स्टाफ के रूप में दाखिल खारिज का काम करता था। आनंद किशोर नारायण का ट्रांसफर होने के बाद दाखिल खारिज के नाम पर वो लोगों को ठगने लगा। जिसकी गुप्त सूचना वैशाली जिलाधिकारी को प्राप्त हुई जिलाधिकारी के निर्देश पर SDM के नेतृत्व में छापेमारी की गई जहां से लैपटॉप, डेस्कटॉप, टीवी, नगद राशि, वाई फाई मशीन, दस्तावेज, सहित कई अन्य सामान बरामद की गई है। पुलिस जब्ती सूची बनाकर मामले की जांच कर रही है। तथा संजय सिंह, प्रवीण कुमार और जगदीश महतो नामक तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही हैं।