जांच में दोषी पाए जाने पर रईस पर होगा एक्शन: ईद के दिन अतीक के समर्थन में लगाए थे नारे, मोटिव खंगाल रही पुलिस

पटना। पटना जंक्शन स्थित जामा मस्जिद के पास ईद की आखिरी नमाज के दौरान अतीक अहमद के समर्थन में नारा लगाने वाले रईस के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। रविवार को सीटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले में जामा मस्जिद कमेटी ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रख यह जानकारी दी थी कि यूपी के माफिया अतीक अहमद के समर्थन में नारा लगाने वाले रईस की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है । इस पूरे मामले पर पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो पुलिस को भी यह जानकारी मिली की रईस की मानसिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है । पुलिस ने एहतियातन इस पूरे मामले में रईस के खिलाफ स्टेशन डायरी की एंट्री करते हुए प्रीवेंटिव एक्शन लेते हुए रईस को 107 के कार्रवाई की जाएगी।
सिटी एससी वैभव शर्मा का कहना है कि उत्तेजना में आकर रईस ने इस तरह के नारे लगाए हैं। रईस की दुकान और उसके मकान के आसपास रहने वाले लोगों ने भी बताया है कि ऐसी कोई घटना उनलोगों के सामने नहीं आई है। हालांकि रईस कभी-कभी कुछ उत्तेजित हो जाता है। रईस द्वारा लगाए गए नारे मामले की जांच अभी भी जारी है। अगर जांच के दौरान पुलिस को यह जानकारी मिलती है कि रईस का उद्देश्य इस तरह के नारा लगाकर लोगों को उत्तेजित करना था तो रईस को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले में रईस के द्वारा लगाए गए नारे के वीडियो के साथ साथ मोटिव सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

ये खबरें भी अवश्य पढ़े

Leave a Comment