पटना: मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में आज शाम 4 बजे से चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक संपन्न हो गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों के मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कुल 36 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मंजूरी दी गई।
बैठक में बिहार कैबिनेट ने NIFT पटना में एक ऑडिटोरियम निर्माण के लिए ₹30.96 करोड़ की स्वीकृति दी है, जिससे इस परियोजना के लिए कुल आवंटन ₹90 करोड़ से अधिक हो गया है।
इस निर्णय पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान सामने आया। उन्होंने कहा, “इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी और मंत्री श्री नीतीश मिश्रा जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह परियोजना युवा फैशन डिजाइनर्स को एक विश्वस्तरीय मंच प्रदान करेगी। केंद्र में आदरणीय मोदी जी और बिहार में माननीय नीतीश जी की डबल इंजन सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध है।”