औरंगाबाद।शुक्रवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10 वीं की रिजल्ट प्रकाशित कर दी गई। इस बार भी औरंगाबाद की दो बेटियों ने परचम लहराया है। गोह प्रखंड मुख्यालय के न्यू एरिया मोहल्ला की ज्ञानी अनुपमा ने पूरे बिहार में द्वितीय स्थान प्राप्त की है। वहीं पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की स्नेहा कुमारी ने चौथे स्थान हासिल की है। बता दे कि पिछले वर्ष यानी 2022 के मैट्रिक रिजल्ट में औरंगाबाद जिले के गोह की रामायणी राय पूरे बिहार में टॉप की थी। इस बार पूरे बिहार में प्रथम स्थान इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के मो रुम्मन अशरफ़ ने लाया है। द्वितीय स्थान पर गोह की ज्ञानी अनुपमा व भोजपुर की नम्रता कुमारी ने हासिल की है। वहीं तीसरे स्थान पर नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिमी चंपारण की भावना कुमारी व लखीसराय के जयनंदन कुमार पंडित ने अपनी मेहनत का परचम लहराया है। इधर इस बार अधिकांश छात्र-छात्राओं का बेहतर रिजल्ट हासिल हुआ है। इस बार का रिजल्ट से छात्र-छात्राएं काफी खुश है। औरंगाबाद की दो छात्राओं ने जब बिहार स्टेट टॉपर में नाम आया तो जिले में उत्साह का माहौल कायम हो गया। गोह प्रखंड मुख्यालय स्थित ज्ञानी अनुपमा की कोचिंग संस्थान पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई और फिर बधाई ही बधाई मिलने लगा।
ये खबरें भी अवश्य पढ़े
-
साइबर ठगी का बड़ा खुलासा: फर्जी कंपनियों के जरिए ₹8 करोड़ का लेन-देन
अरवल। साइबर थाना कांड संख्या 1720 में वादी राजेश कुमार सिंह की शिकायत पर बड़ा खुलासा... -
बिहार: 9वीं कक्षा के छात्र का अकाउंट 5 घंटे के लिए बना करोड़पति, फिर गायब हो गए 87 करोड़
पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक 9वीं कक्षा के छात्र का बैंक अकाउंट चंद घंटों... -
बिहार में BPSC परीक्षा को लेकर बवाल, खान सर ने नॉर्मलाइजेशन को लेकर दी प्रतिक्रिया
पटना: बिहार में बीते कुछ दिनों से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा को लेकर...